Breaking News

UP News: मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस से टकराई वैगनआर कार, हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत

  • मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा

  • अनियंत्रित वैगनआर कार रोडवेज बस से टकराई

  • दर्दनाक हादसे में चार की मौत, एक घयाल

यूपी डेस्क: मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां मुजफ्फरनगर से मेरठ जा रही सोहराब गेट डिपो की बस से मंसूरपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही वैगरआर कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही वैगनआर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हुई है। सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। बताया जा रहा है कि रोड़वेज में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: UP News: राजधानी लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलटी, हादसे में 5 लोगों की मौत

मंसूरपुर में देवराना होटल के निकट हाईवे पर यह कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पलट गई, जो रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गए। वैगरआर में पांच लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो को जिला चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे मेरठ रेफर किया गया है। आधार कार्ड के आधार पर एक मृतक की शिनाख्त यूपी पुलिस के सिपाही कुलदीप मिश्रा के रूप में हुई है। सिपाही उत्तराखंड के उत्तरकाशी गांव थाल का रहने वाला था। गाड़ी पर पुलिस का निशान बना हुआ है। मोदीनगर की नेहरू कॉलोनी निवासी मनीष सिंघल पुत्र हरीश सिंघल, मेरठ के परीक्षितगढ़ निवासी अमन गौतम पुत्र हीरालाल गौतम, रक्षा संपदा कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश यादव की मौत हुई है।

मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक महावीर ने बताया कि एनएच-58 पर देवराना रिसोर्ट के समीप एक वैगनआर कार पलट गई थी। उसमें सवार दो घायलों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो की मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह एक वैगनआर कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इसमें चार लोग सवार थे और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवराना रिसोर्ट के समीप हाईवे पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस से टकराकर कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इसके चलते उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: सिरमौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आने चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …