मुख्तार अंसारी के करीबियों से ईडी करेगी पूछताछ
मुख्तार के करीबियों को पूछताछ का नोटिस जारी
पिछले हफ्ते कई ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी
लखनऊ: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी के ठिकानों पर बीते दिनों छापामारी के बाद अब अन्य करीबियों से भी जवाब-तलब किया है। इनको सोमवार को लखनऊ में बयान देने के लिए बुलाया है। सबसे पहले तन्नू अंसारी को नोटिस जारी हुआ है। बता दें कि तन्नू अंसारी के डालीबाग के घर पर ईडी की टीम ने करीब 12 घंटे तक छानबीन की थी। सोर्स के मुताबिक ईडी के हाथ ऐसे दस्तावेज लगे हैं, जिनकी मदद से लखनऊ के कुछ बिल्डर भी इस जांच के दायरे में आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खराब मौसम के चलते सीएम योगी का भोपाल दौरा रद्द, राजा भोज एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं ठप
पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों की मुश्किलें और बढने वाली हैं। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के जिन करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी की थी। उनसे सोमवार यानी आज लखनऊ में जोनल कार्यालय में जवाब तलब होंगे। जिनके यहां छापेमारी हुई थी उन सभी लोगों को 14 दिन के अंदर ईडी दफ्तर पहुंच कर सही दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया है। सबसे पहले मुख्तार अंसारी के करीबी तन्नू अंसारी को नोटिस जारी हुआ है। इसके अलावा गाजीपुर के विक्रम अग्रहरि, गणेश मिश्रा, खान बस सर्विस के संचालक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
प्रदेश में बीते हफ्ते ईडी ने मुख्तार अंसारी के करीबियों के ठिकानों पर छापामारी की। 100 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए। इनके बेनामी होने की आशंका में संपत्ति के मालिकों को नोटिस जारी हो रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ के इन बिल्डर्स को मुख्तार का संरक्षण मिला हुआ था। उनकी बेशकीमती संपत्तियों में मुख्तार की हिस्सेदारी रहती थी। गाजीपुर में 18 अगस्त को मुख्तार अंसारी के सहयोगियों और परिवारीजन के घर पर ईडी ने छापामारी की। इसमें सांसद अफजाल अंसारी और मुश्ताक खान के यहां ठिकानों पर एक साथ टीम पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर के फॉर्म हाउस में अश्लील पार्टी, देर रात पुलिस ने मारा छापा, 15 लड़कियां समेत 84 लोगों को गिरफ्तार