Breaking News

राहुल गांधी को निशाना बनाने की हो रही कोशिश- मल्लिकार्जुन खरगे

  • राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

  • राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही

  • लोकतंत्र में बोलने भी नहीं देते

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यानि कन्याकुमारी से कश्मीर तक मुझे लोगों ने अपनी समस्या सुनाई। राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। हमने कल के लिए समय मांगा है अगर बोलने दिया गया तो जरूर बोलेंगे। लोकतंत्र में ये बोलने भी नहीं देते।

                    मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही, लोकतंत्र में ये बोलने भी नहीं देते

उन्होंने आगे कहा कि, ‘जो मुद्दे हम उठा रहे हैं उससे भटकाने की कोशिश हो रही है। भारत जोड़ो यात्रा 46 दिन पहले पूरी हो गई। पुलिस अब सवाल कर रही है कि यात्रा में कौन मिला? यात्रा में लाखों लोग जुड़े थे। भाषण जम्मू-कश्मीर में दिया गया था।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने रविवार को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई अपनी “महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न किया जा रहा है” की टिप्पणी के बारे में दिल्ली पुलिस के नोटिस का चार पन्नों का प्रारंभिक जवाब भेजा। 45 दिनों की देरी के बाद प्रदर्शित किया गया।

                     कांग्रेस का जोखिम से परहेज, मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ होगी संगठन की कमान तो राहुल गांधी रहेंगे लोकप्रिय चेहरा - Congress avoids risk Mallikarjun Kharge will lead ...

पुलिस के अनुसार, गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था कि उन्होंने ‘सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है’ और चूंकि यात्रा दिल्ली से भी गुजरी थी। वे यह पता लगाना चाहते थे कि क्या किसी पीड़ित ने कांग्रेस से संपर्क किया था नेता, ताकि वे मामले की जांच शुरू कर सकें। एक अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उनसे इन पीड़ितों का विवरण देने को कहा था ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।

               mallikarjun kharge congress session, सरकार में बैठे लोगों का DNA गरीब विरोधी... कांग्रेस के अधिवेशन में खरगे का मोदी सरकार पर हमला - dna of people sitting in center is anti poor

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और इसे “उत्पीड़न और राजनीतिक प्रतिशोध का सबसे खराब मामला” बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया, लेकिन भाजपा ने आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि पुलिस “केवल अपने वैध कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही गांधी के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

ममता बनर्जी मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रहीं-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन

इधर ममता बनर्जी के ‘राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई टारगेट नहीं कर सकता’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र और ममता पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ये मोदी जी के आदेश और निर्देश पर कह रही हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल में साबित कर दिया है कि उनमें और पीएम मोदी में एक करार हुआ है। उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है। ममता बनर्जी का नारा बदल चुका है। वे ईडी और सीबीआई से बचना चाहती हैं। जो भी कांग्रेस का विरोध करेगा उससे मोदी खुश होंगे। उनका सबसे बड़ा प्रयास मोदी मोदी को खुश करना है।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …