Breaking News

आज देश में मनाई जा रही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

  • आज देश में मनाई जा रही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

  • पीएम मोदी ने भी महात्मा गांधी को किया याद

नेशनल डेस्क: आज देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। देशभर में बापू को याद करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजघाट पहुंचीं। उन्होंने महत्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के अलावा कई नेताओं का बापू को श्रद्धांजलि दी।…..

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि #GandhiJayanti पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें। मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा कि सत्य, अहिंसा व शांति के पथप्रदर्शक महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटिश नमन करता हूँ। उनके स्वदेशी, स्वभाषा, स्वराज व सहकार के विचार हर भारतीय को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते रहेंगे। गांधी जी के आदर्शों पर चल मोदी सरकार भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृतसंकल्पित है।

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि गांधीजी की 153वीं जयंती के अवसर पर मैं, सभी देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी की जयंती पर ट्वीट करके कहा कि पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। गांधीजी ने देश में ग्राम विकास और आत्मनिर्भरता का जो विचार दिया था, वह आज आज़ादी के अमृतकाल में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। उनके विचार और आदर्श देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा कि आज लखनऊ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। गांधी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ ही स्वदेशी, स्वच्छता, स्वावलंबन व ग्राम स्वराज के विचारों को नई गति दी। बापू आज भी हम लोगों के लिए महान प्रेरणा हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …