Breaking News

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ मची, 127 लोगों की मौत, 180 से अधिक जख्मी

  • इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ मची

  • भगदड़ में 127 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 127 लोगों की मौत और 180 से अधिक लोग जख्मी हो गए। घटना कल यानी शनिवार 1 अक्टूबर की रात पूर्वी जावा के कंजुरूहान स्टेडियम में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशियाई बीआरआई लीग-1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सेबाया की टीम मैच हार गई, जिस पर टीम के प्रशंसक भड़क गए। हारने वाली टीम के प्रशंसक मैदान में घुस गए और उत्पात मचाने लगे।

इसके बाद वहां पहंची पुलिस टीम को बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस छोड़ने पड़ी, जिससे मैदान में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में 127 लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।127 में से 34 लोगों ने स्टेडियम में ही दम तोड़ दिया था जबकि बाकी लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

Football Match Stampede: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़,  हिंसा में 127 लोगों की

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो भी आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों को फुटबॉल मैदान में दौड़ते हुए और बॉडी बैग की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। इस दौरान हारी हुई टीम के प्रशंसक पुलिस पर सामान फेंकते भी नजर आ रहे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।

इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है। PSSI ने कहा, हमें दुख है। पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से माफी मांगते हैं। खेल के बाद जो कुछ भी हुआ उसकी जांच की जाएगी। इसके लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई है। इंडोनेशिया की इस घटना को लेकर दुनियाभर के फुटबॉल प्रशंसक स्तब्ध हैं।

About News Desk

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …