Breaking News

जमात-ए-इस्लामी की कई संपत्तियां सील,जम्मू में SIAकी बड़ी कार्यवाही

  • सैयद अली गिलानी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

  • पुलिस और सेना के साथ जांच एजेंसियां भी लगी हुई

  • आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना है

(जम्मू कश्मीर) जम्मू कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने श्रीनगर के बारजुल्ला में हुर्रियत कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष सैयद अली गिलानी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है.आतंकवाद के खात्मे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।पुलिस और सेना के साथ साथ जांच एजेंसियां जी-जान से लगी हुई हैं। इसी कड़ी में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने घाटी में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी ने श्रीगर के बारजूला इलाके में दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के नाम से रजिस्टर्ड एक मकान को शनिवार को कुर्क कर दिया. अफसरों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि इस मकान को 1990 के दहाई में जमात-ए-इस्लामी के ज़रिए खरीदा गया था और यह गिलानी (जेईआई) के नाम से रजिस्टर्ड था. उन्होंने कहा कि गिलानी 2000 की शुरुआत तक इस मकान में रहते थे और फिर वह शहर के हैदरपुरा इलाके में रहने चले गए थे. पिछले साल सितंबर में उनका निधन हो गया था.

सैयद गिलानी की 20 संपत्तियां SIA ने की कुर्क, अधिकारी बोले- आतंकियों की फंडिंग रोकना मकसद

अधिकारियों के मुताबिक, एसआईए की यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जेईआई से जुड़ी संपत्तियों की कुर्की का हिस्सा है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बाटमालू थाने में दर्ज की गई एक प्राथमिकी की जांच का नतीजा है. एसआईए इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कदम का मकसद अलगाववादी गतिविधियों के लिए धनराशि की उपलब्धता का मार्ग बंद करना और भारत की संप्रभुता के लिए खतरा बने राष्ट्र विरोधी तत्वों और आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना है.

इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिलों में छापेमारी की गई थी। एजेंसी ने तलाशी वाले परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जैसे डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त किए थे।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …