Breaking News

अंबेडकर पार्क से हाथी चोरी होने पर भड़की मायावती, कहा- भव्य स्थलों और स्मारकों के संरक्षण में हो रही उपेक्षा

  • अंबेडकर पार्क से हाथी चोरी होने से मायावती नाराज

  • ‘पार्क से हाथी चोरी होना शर्म और चिंता की बात’

  • ‘अन्य कार्यों में भी ढीले चल रहें हैं, सरकार ध्यान दे’

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के आखों के नीचे से अंबेडकर पार्क से हाथी की तोंबे की मूर्ति चोर उठा ले गए। वहीं इस घटना पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस घटना को शर्मनाक बताया। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में उपेक्षित, तिरस्कृत, दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहाँ लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राजनेताओं को परेशान करने के लिए ईडी का प्रयोग करती है केंद्र सरकार

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि, पहले सपा और अब भाजपा सरकार में भी बसपा सरकार द्वारा निर्मित भव्य स्थलों और स्मारकों के सरंक्षण, सुरक्षा और रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अति चिंतनीय है, जबकि वे पर्यटन आय का श्रोत हैं। श्रीकांशीराम स्मारक स्थल और अन्यत्र हो रहे कार्य भी काफी ढीले चल रहे हैं। सरकार ध्यान दे। वहीं इस मामले में बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि मूर्ति चोरी होने की घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पुलिस को तेजी के साथ मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।

दरअसल लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पर बने बुध विहार पार्क में लगे एक फाउंटेन में ये हाथी की मूर्ति लगी हुई थी, जो कि अब चोरी हो गई है। इस मामले में सुरक्षाकर्मी नियाज अहमद की तहरीर पर गौतमपल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरी हुई मूर्ति का वजन लगभग दो से तीन किलो होगा। अंबेडकर पार्क के इस फाउंटेन में हाथियों की छोटी-बड़ी कई मूर्तियां लगी है। यहां हर तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। वहीं पार्क की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी रहते है। इसके अलावा सुबह शाम हाथियों की मूर्ति की गिनती की जाती है, जिसका रिकॉर्ड अधिकारियों को भेजा जाता है। ऐसे में मूर्ति चोरी हो जाना अपने आप में बड़ा सवाल है। पुलिस अब वहां पर तैनात कर्मचारियों से लेकर सभी एंगल पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: अधीर रंजन चौधरी के बयान पर मायावती ने बोला हमला, कहा- द्रौपदी मुर्मू जी का निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …