Breaking News

अधीर रंजन चौधरी के बयान पर मायावती ने बोला हमला, कहा- द्रौपदी मुर्मू जी का निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं

  • बीएसपी अध्यक्ष मायावती का ट्वीट

  • ‘अधीर रंजन चौधरी का बयान शर्मनाक’

  • ‘जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे कांग्रेस’

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट के जरिए इस टिप्पणी को शर्मनाक, दुखद और अति निंदनीय करार दिया है। बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि आदिवासी का राष्ट्रपति बनना कांग्रेस को अच्छा नहीं लग रहा है। मायावती ने भी इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को देश से माफी मांगने की मांग की है। इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने भी कांग्रसे पर निशाना साधा है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा! एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केवल राष्ट्रपति जी का नहीं देश का अपमान है।

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha: राज्यसभा के आज तीन और सांसद किए निलंबित, सदन 2 बजे तक स्थगित

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं। इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय।’ अपने अगले ट्वीट में उनके द्वारा लिखा गया कि, ‘इनके द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को टीवी पर ’राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है। उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी माँगे तथा अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे।’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया गया। उनके इस कथन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने भी इस पर जोरदार हमला बोला है। अधीर रंजन चौधरी ने इसको लेकर सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जब हम लोग विजय चौक की ओर जा रहे थे तभी किसी ने सवाल किया कि आप कहां जा रहे हैं? हमने जवाब दिया कि राष्ट्रपति भवन जाना है और राष्ट्रपति से मिलना है। कल गलती से ये ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द निकल गया। अधीर रंजन ने आगे कहा कि वह जानते हैं कि भारत का राष्ट्रपति चाहे जो हो वह सभी का राष्ट्रपति है। यह शब्द बस एक बार निकला है और ये चूक हुई है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमा पर प्रहार किया

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …