Breaking News

UP News: कानपुर देहात में युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, उपचार दौरान हुई मौत

  • कानपुर देहात में युवक पर गिरी आकाशीय बिजली

  • युवक की उपचार दौरान हुई मौत

  • खेतों में फसल देखने गया था युवक

यूपी डेस्क: कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने युवक के प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं, गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

What are the pecautions when Lightning is in the sky | आकाशीय बिजली से बचने  के लिए क्या करें, जानिए क्या हैं उपाय | Hindi News, खबरें काम की

बताते चलें कि सुबह से ही झमाझम बारिश जारी है, जिसके चलते आज थाना सिकंदरा क्षेत्र के दोहरापुर गांव में खेतों की तरफ फसल देखने गए युवक शैलेंद्र कुमार गौतम उम्र 20 वर्ष के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव वालों की मदद से युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ले गए, जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक ट्रीटमेंट के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रीवा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की गई जान | Three died due to  lightning in Rewa

फसलों को देखने गया था बेटा: पिता
वहीं, युवक के पिता लल्लन गौतम ने बताया कि उनका बेटा 20 वर्षीय अपने खेतों में फसल देखने गया था और सुबह से ही बारिश हो रही है। अचानक से ही तेज बिजली कि गरजने की आवाज सुनाई पड़ी। लेकिन यह नहीं जानकारी थी कि बिजली उन्हीं के बेटे के ऊपर गिरी है। जानकारी मिलने के बाद गांव वालों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचाया जहां पर मौजूद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Chhindwara: Husband And Wife Also Died Due To Lightning, Death Toll Reached  13 - Chhindwara: बिजली गिरने से पति-पत्नी की भी मौत, 13 तक पहुंचा मौत का  आंकड़ा - Amar Ujala Hindi News Live

उपचार के दौरान युवक की हुई मौत
सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। जब थाना पुलिस से मामले की जानकारी हुई तो पुलिस के द्वारा बताया गया कि दोहरापुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने का जानकारी प्राप्त हुई थी। प्राप्त जानकारी में युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही प्राप्त होगी। ।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …