Breaking News

अग्निपथ को लेकर मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा- बीजेपी बंद करें जनता में भ्रम पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति

  • बसपा अध्यक्ष मायावती का बीजेपी पर वार

  • ट्वीट कर अग्निपथ का किया विरोध

  • ‘बीजेपी बंद करें भ्रम पैदा करने वाली राजनीति’

लखनऊ: सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विपक्षी दल लगातार हमला बोल रहीं है। इसी क्रम में बसपा अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और अग्निपथ का विरोध जारी रखा है। मायावती ने सोमवार को दो ट्वीट कर अग्निपथ स्कीम को जनता में भ्रम पैदा करने वाली तथा सेना में मुश्किल पैदा करने वाली बताया है।

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों की थलसेना में भर्ती को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन, देखें कब से रजिस्ट्रेशन शुरू

अग्निपथ योजना योजना के खिलाफ देशभर के युवाओं में भारी उबाल देखा जा रहा है। इस बीच अब राजनीतिक पार्टियां भी योजना के विरोध में सामने आ चुकी हैं। इस क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर अग्निपथ योजना को लेकर बीजेपी नेताओं की भ्रमित करने वाली बयानबाजी तत्काल बंद करने की अपील की है।

साथ ही बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि “देश को अचंभित करने वाली नई सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ , सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।”

यह भी पढ़ें: यूपी: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का जल्द होगा ऐलान, रेस में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …