Breaking News

आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का ट्वीट, गुड्डू जमाली की जीत का किया दावा

  • मायावती ने गुड्डू जमाली के पक्ष में बनाया माहौल

  • ‘बीएसपी को सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन’

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों के लिए 23 जून यानी कल उपचुनाव होना है। वहीं लोकसभा उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली की जीत का दावा किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यूपी में आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीएसपी को जिस प्रकार से सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है, वह काफी उत्साहवर्धक है। साथ ही लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें: बुलडोजर कार्रवाई पर योगी सरकार का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, कहा- कानून के तहत की गई कार्रवाई

बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि, ”यूपी में आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर कल 23 जून को होने वाले उपचुनाव में बीएसपी को जिस प्रकार से सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है वह काफी उत्साहवर्धक है। विरोधियों के हथकण्डों से दूर रहकर यह जन समर्थन वोट में भी जरूर बदलेगा, ऐसा पूर्ण विश्वास है।” वहीं एक दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि, ”बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक, जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना। मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी पुरजोर अपील।”

बता दे कि आजमगढ़ से सांसद रहे अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल से विधायक बनने के बाद सीट खाली कर दी। इसी प्रकार रामपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे आजम खान ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद यह सीट खाली की थी। दोनों सीटों पर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा ने जीत हासिल की थी। दरअसल कल यानि 23 जून को यूपी के आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। रामपुर में बीएसपी ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है। जबकि आजमगढ़ में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं बीजेपी ने दिनेश लाल यादव और सपा ने धर्मेंद यादव को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया कल खेलेगी पहला मैच, जानें भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …