Breaking News

PM Modi Germany and UAE visit: 26 जून से 28 जून जर्मनी और यूएई दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, G7 बैठक में होंगे शामिल

  • पीएम मोदी का जर्मनी और यूएई दौरा

  • तीन दिन दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

  • G7 बैठक में होंगे शामिल

नेशनल डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 2022 के अंत में। जर्मनी और यूएई के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का यह दो देशों का दौरा कुल तीन दिन के लिए निर्धारित हुआ है, जो कि 26 जून से 28 जून के बीच होगा।

पीएमओ की ओर से जारी किया बयान

पीएमओ की ओर से जारी बयान में सार्वजनिक की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जर्मनी में G7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी आयोजित दो सत्रों में अपनी बात सबके सामने रखेंगे; जिसमें पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे जरूरी विषय शामिल हैं।

जर्मनी में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी अगले दिन संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगे जहां वह यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। साथ में ही यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के नए शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को मुबारकबाद देंगे।

दोनों देंशों के साथ व्यापार संधि मज़बूत करने को लेकर प्रयास

इस दौरान दोनों देशों के दौरे पर रहते हुए पीएम मोदी का प्रमुख लक्ष्य आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने के साथ ही कई आवश्यक मुद्दों पर चर्चा करना है। साथ ही इस दौरे पर दोनों देंशों के साथ व्यापार संधि मज़बूत करने को लेकर भी प्रयास किया जाएगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …