Breaking News

चांदी लेकर आईं मीरबाई चानू , बधाईयों का लगा तांता

  • भारत के लिए खुशखबरी
  •  चांदी लेकर आईं मीरबाई चानू

  • बधाईयों का लगा तांता

खेल डेस्क:-वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियन शिप में मीरबाई चानू ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। चानू ने ओलंपिक चैंपियन खिलाड़ी होउ झिहुई का हरा दिया और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है । इसके बाद से ही चानू को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें:-बैतूल में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, 50 फीट की गहराई में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीराबाई का दूसरा मेडल

मीराबाई ने झिहुआ के कुल 198 kg यानि स्नैच में 89 kg और क्लीन एंड जर्क में 109 kg की तुलना में 200 kg यानि स्नैच में 87 kg और क्लीन एंड जर्क में 113 kg का कंबाइंड वेट उठाया। इस बीच, चीन की जियांग हुआहुआ ने 206 kg (93 kg प्लस 113 kg) के कंबाइंड वेट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई का यह दूसरा मेडल है।

चानू ने जीता था गोल्ड

मीराबाई ने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीता था। इस बार कलाई की चोट के चलते वे अपने बेस्ट प्रदर्शन पर नहीं थीं। चानू को सितंबर में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपनी कलाई में चोट लग गई थी। उन्होंने अक्टूबर में चोट के साथ राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लिया था। इस बार भी स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई की शुरुआत धीमी रही, उन्होंने स्नैच में 85 kg वजन उठाया। 28 साल की एथलीट दूसरे प्रयास में विफल रहने के बाद अपने तीसरे (87 kg) प्रयास को पार करने में सफल रहीं। इसके बाद मीराबाई को अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन समय रहते उन्होंने कुल 113 kg का कुल वेट उठाया और क्लीन एंड जर्क में जियांग के साथ बराबरी कर ली।

किरिन रिजिजू ने दी बधाई

इस दौरान भारत के मिनिस्टर ऑफ लॉ एंड जस्टिस किरन रिजिजू ने मीराबाई की कामयाबी पर बधाई दी है। रिजिजू पूर्व खेल मंत्री हैं जिनके कार्यकाल में खेलों में बहुत कुछ हुआ और वे खिलाड़ियों के बीच आज भी खेल मंत्री सरीखे लोकप्रिय हैं। उन्होंने ट्वीट किया-मीराबाई चानू को बधाई। उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने कुल 200 किग्रा भार उठाया ( 87 किग्रा स्नैच + 113 क्लीन एंड जर्क)। मीराबाई ने देश को फिर गर्व करने का मौका दिया।

ये भी पढ़ें:-Twitter फाइल्स से सार्वजनिक हुए संदेश हानिकारक : व्हाइट हाउस

About admin

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …