केरल में मंकीपॉक्स का एक और मामला
विदेश से आया था दूसरा शख्स
स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने की पुष्टि
नेशनल डेस्क: केरल में मंकीपॉक्स वायरस तेजी से फैलता नजर आ रहा है। सोमवार को राज्य में मंकीपॉक्स का दूसरा केस सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कन्नूर जिले का 31 वर्षीय व्यक्ति जांच में पॉजिटिव मिला है। उसकी हालत ठीक है और उसके संपर्क में आए लोगों पर नजर रखी जा रही है।
विदेश से आया था दूसरा शख्स
जानकारी के मुताबिक, ये शख्स विदेश से आया है। इसके बाद विदेश से आए इस शख्स में मंकीपॉक्स के कुछ लक्षण दिख आ रहे थे, जिसके बाद इसे रविवार को कन्नूर के परियाराम मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में इसे संक्रमित पाया गया है। मरीज को फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।
चार दिन पहले आया था मंकीपॉक्स का केरल में मरीज
मालूम हो कि अब से चार दिन पहले केरल में ही यूएई से आया एक शख्स मंकीपॉक्स टेस्ट में संक्रमित निकला था। ये राज्य के साथ – साथ देश में भी पहला मामला था। इसके बाद अब सोमवार को दूसरे मामले की पुष्टि हुई है।
दुनिया के 60 से अधिक देशों में अब तक 9200 से मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के सभी देशों से इस वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। संगठन के रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 60 से अधिक देशों में अब तक 9200 से मामले मंकीपॉक्स के सामने आ चुके हैं।
ब्रिटेन में 6 मई को आया था पहला मंकीपॉक्स केस
बता दें कि इस साल यानी 2022 में इसका पहला केस ब्रिटेन में 6 मई को पाया गया, जिसके बाद इसका संक्रमण दुनिया के 60 से अधिक देशों में फैल गया। मंकीपॉक्स के सामान्य शुरूआती लक्षणों में तेज बुखार, सूजी हुई लिम्फ नोड्स और शरीर पर चेचक जैसे दाने शामिल हैं।