यूपी में मौसम हुआ सुहाना
46 जिलों में आज बारिश के आसार
लोगों को गर्मी से मिला राहत
यूपी: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। बुधवार को प्रदेश के 46 जिलों में बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो जाएगा। 29 जून को ऑरेंज अलर्ट है, यानी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 30 जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी अधिकांश क्षेत्रों में 30 से 35 मिमी तक बारिश हो सकती है।
बारिश के साथ हुए वज्रपात से कई परिवार उजड़ गए और अलग-अलग जिलों में 12 लोगों की जान चली गई। इसमें मीरजापुर में चार, वाराणसी में दो किशोर समेत तीन, बलिया व भदोही में दो-दो लोगों की जान गई। गोरखपुर के बर्रोही टोला में रहने वाली विद्यावती देवी पत्नी रामकवल उम्र 55 साल की बिजली गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, खेत में काम करते समय बुधवार सुबह 3 बजे आकाशीय बिजली ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। यूपी में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 12 मौतें हुई है।
यह भी पढ़ें: उदयपुर की घटना के बाद अलर्ट पर यूपी, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश
बता दें कि मौसम विभाग ने आंधी, गरज, वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की थी कि पूरी तरह से सतर्कता बरतें। खुले में न रहें। पेड़ के नीचे और बिजली के खम्भों से दूर रहें। किसान किसी भी हालत में खेतों में नहीं रहें। इसके बावजूद प्राकृतिक आपदा ने कई लोगों की जान ले ली।
प्रदेश में आज मौसम विभाग ने गोरखपुर और देवरिया में आरेंज अलर्ट के साथ कुशीनगर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, औरैया, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बांदा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली में येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Agneepath Protest: अग्निपथ योजना में उपद्रव का मास्टरमाइंड निकला सेना का जवान, पंजाब से किया गिरफ्तार