Breaking News

उत्तर प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, मौसम विभाग ने कई जिलों में किया भारी बारिश का अलर्ट

  • यूपी में आज भारी बारिश का अनुमान

  • मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में अलर्ट

  • गर्मी से प्रदेशवासियों को मिली राहत

लखनऊ: देश के अलग-अलग राज्यों में मॉनसूनी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में गुरुवार से शनिवार के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी और पूर्वी यूपी में देखने को मिलेगा और यहां जमकर बादल बरस सकते है। मौसम विभाग के अनुसार रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने के अलावा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: IND vs WI 3rd ODI: वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, 119 रनों से हराया मैच

इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदायूं, संभल, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और भीमनगर में तेज हवाओं और गरज चमक के चेतावनी के साथ मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्व अनुमान के अनुसार 28 जुलाई से शुरू होने वाली मूसलाधार बरसात 30 जुलाई तक प्रदेशभर में जारी रहेगी। अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से लखनऊ समेत करीब 50 जिलों में झमाझम बारिश के संकेत मिल रहे है। हालांकि, कुछ जिलों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों में भी हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: आज से दो दिन के गुजरात और तमिलनाडु के दौरे पर पीएम मोदी, गृहराज्य को देंगे करोड़ों की सौगात

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …