Breaking News

Mopa International Airport: गोवा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा….

  • गोवा के दूसरे एयरपोर्ट का उद्घाटन

  • पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट का उद्घाटन

  • दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम पर एयरपोर्ट

  • 6 साल पहले रखी थी आधारशिला – मोदी

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mopa International Airport) का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने नवंबर 2016 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। मोपा एयरपोर्ट गोवा का दूसरा हवाईअड्डा है। इस एयरपोर्ट का नाम गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर (Manohar Parikar) के नाम पर रखा गया है। बता दें कि, 2019 में मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन को आयरलैंड से आया ऑफर, संजू ने ठुकराया प्रस्ताव

मनोहर पर्रिकर के नाम पर एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट के शुरु होने के बाद से गोवा में दो एयरपोर्ट हो गए हैं। गोवा का पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में है। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। अब यहां आने-जाने वाला हर व्यक्ति स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को याद रखेगा।

6 साल पहले रखी थी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा कि 6 साल पहले मैंने यहां आकर इसकी आधारशिला रखी। कई अड़चनों के बाद आज ये शानदार हवाई अड्डा बनकर तैयार है। इस सरकार के आने से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का नजरिया बदल गया है।

ये भी पढ़ें: यूक्रेनी, नोबेल शांति विजेताओं ने की व्लादिमीर पुतिन की आलोचना, युद्ध को बताया पागलपन

वोट बैंक को प्राथमिकता दी गई – मोदी

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को लेकर दशकों तक जो दृष्टिकोण रही, उसमें सरकारों ने लोगों की जरूरत से ज्यादा वोट बैंक को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसकी जरूरत नहीं थी.।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …