कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हड़कंप
खाना खाने के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
8 छात्राओं को जिला अस्पताल किया गया रेफर
यूपी डेस्क: हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भोजन करने के बाद अचानक 30 से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ गई, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही 8 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति सामान्य है और कोई खतरे की बात नहीं है। इस दौरान जिला अस्पताल में एसडीएम सदर व सीएमओ समेत अन्य अधिकारी पीड़ित छात्राओं से भी मिले और इलाज का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें: UP News: समाजवादी पार्टी ने पैदल मार्च को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे अखिलेश यादव
दरअसल, हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब खाना खाने के बाद अचानक ही एक-एक करके छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी। एक-एक करके लगभग 30 से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ गई और छात्राओं की बड़ी संख्या में हालत बिगड़ते देख वार्डन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में सभी छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और भर्ती कराया गया। डॉक्टर के मुताबिक 8 छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पाकर डीसी बालिका शिक्षा डॉक्टर अविनाश पांडे भी मौके पर पहुंचे।
इस घटना पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जांच के दे दिए हैं। वहीं कस्तूरबा विद्यालय के डीसी अविनाश पांडे का कहना है कि पिहानी में स्वास्थ्य मेला लगा था जिसमें छात्राओं को कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की दवाएं दी गई। शायद उसी के प्रभाव से बालिकाओं को यह परेशानी हुई है। इस दौरान जिला अस्पताल में एसडीएम सदर व सीएमओ भी पहुंचे लेकिन हरदोई बीएसए न तो कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे और न ही जिला अस्पताल। इस रवैए को अधिकारियों का लापरवाही माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ नगर निगम का बड़ा फैसला, एक दर्जन से अधिक चौराहों और पार्कों के बदले नाम