Breaking News

राजस्थान-गुजरात सीमा के पास मावल चौकी पर दो कारों से तीन करोड़ से अधिक की नकदी बरामद

  • नाकाबंदी के दौरान नोटों से भरी एक कार को पकड़ा

  • करीब 4.30 घंटे तक नोटों की गिनती चली

  • गाड़ी से 3 करोड़ 95 हजार रुपए बरामद हुए हैं

(नेशनल डेस्क) राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मंगलवार को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान नोटों से भरी एक कार को पकड़ा. जिसमे आगे वाली दोनों सीटों के नीचे बॉक्स में से भारी मात्रा मे नकदी बरामद हुई है. करीब 4.30 घंटे तक नोटों की गिनती चली. पुलिस को गाड़ी से 3 करोड़ 95 हजार रुपए बरामद हुए हैं. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर राजस्‍थान  सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई.

राजस्थान से गुजरात जा रही कार से 3 करोड़ रुपए बरामद, पुलिस के उड़े होश; 2 गिरफ्तार | sirohi news 3 crore cash recovered from car in abu road of sirohi | TV9 Bharatvarsh

इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद वाहन सवारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर इस कार्यवाही की जानकारी आला अधिकारियों के साथ इनकम टेक्स विभाग को दी.पूछताछ के दौरान कार सवार दोनों युवको ने पुलिस को बताया की वे गुजरात के पाटन के रहने वाले हैं और यह रकम उदयपुर से अहमदाबाद ले जा रहे थे. पुलिस ने CRPC 102 में कार से बरामद रकम को जब्त कर दोनों आरोपियों जिग्नेश और कौशिक को CRPC 109/51 में गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

बताते चलें की राजस्थान-गुजरात सीमा पर होने की वजह से तस्करी व अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए विशेष टीम बनाकर लगातार नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है. कुछ माह पूर्व इसी इलाके में पुलिस ने हवाला के लिए ट्रांसपोर्ट की जा रही ऐसी एक बड़ी राशि पकड़ी थी, जिसमें पुलिस ने करोड़ों का कैश बरामद किया था.

जानकारी अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो कार की तलाश ली गई तो सीट के नीचे कागज में लिपटे नोटों के बंडल मिले। इतनी बड़ी राशि एक साथ मिलने पर अधिकारी भी एक बार चौक गए। पुलिस ने दोनों कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया है।

mawalकार में अहमदाबाद निवासी साहिल प्रजापति, प्रवीण रबारी, छगनलाल प्रजापत व दलाराम प्रजापत सवार थे। इन से पूछताछ के दौरान संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है तथा नोटों को गिनने के लिए मशीनें भी लगाई है। प्रारंभिक स्तर पर 5 करोड़ से अधिक रुपए की नकद राशि मिलने की बात सामने आई है जो बढ़ भी सकती है।

पुलिस ने दों आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है । रुपये कारो के सीट के नीचे छिपाकर ले जाये जा रहे थे। अभी तक रुपए कहां से आए थे और गुजरात में किसे देने जा रहे थे इसको लेकर के खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में नकद राशि पाए जाने को लेकर पुलिस और आयकर विभाग की टीमें पूछताछ में जुटी है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …