हरदोई में संविलियन विद्यालय में दो दर्जन से अधिक बच्चे हुए बीमार
एमडीएम के सड़े चावल खाने से बिगड़ी तबीयत
बच्चों के परिवार में एसडीएम से पूरे मामले की शिकायत
यूपी डेस्क: हरदोई में संविलियन विद्यालय के बच्चों को सड़े चावल की तहरी लंच में खाकर 16 बच्चे बीमार हो गए। बताया गया कि खाने के लिए कोटेदार के द्वारा भेजा गया चावल खराब था और खाना पकाने वाले रसोईया ने भी उसको बनाते वक्त यह ध्यान नहीं दिया। बल्कि खानापूर्ति करते हुए उसी चावल को बना दिया जिसको खाकर बच्चे बीमार हो गए।
बच्चों के परिवार में एसडीएम से पूरे मामले की शिकायत
घटना के बाद पीड़ित बच्चों के परिवार में एसडीएम से पूरे मामले की शिकायत की है। कोतवाली पिहानी क्षेत्र के बूढ़ा गांव के संविलियन विद्यालय में कोटेदार ने मासूम बच्चों के लिए एमडीएम में सड़ा हुआ चावल भेज दिया है। जिसे खाकर बच्चे बीमार हो गए।
प्रधानाचार्य व प्रधान ने कोटेदार पर लगाया आरोप
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला व प्रधान प्रेम सिंह ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार ने अपने जरा से लाभ के लिए बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। वही चावलों की सप्लाई करने वाले बूढ़ा गांव के कोटेदार का कहना है कि बोरी सील बंद थी।। चेक नहीं किया गया। जैसा ऊपर से चावल आया वैसे ही स्कूल को दिया गया।
फूड इंस्पेक्टर को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही: SDM
इस संबंध में एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।