Breaking News

Jio की साझीदारी में Motorola ने पेश की 5G स्मार्टफोन, बनीं दुनिया की पहली कंपनी

  • Jio ने Motorola के साथ की साझीदारी

  • Jio की साझीदारी में Motorola 5जी हैंडसेट की पूरी श्रृंखला पेश की

  • मोटोरोला दुनिया में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली बनी पहली कंपनी 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो ने बुधवार को कहा कि अब मोटोरोला ने भी जियो के साथ साझीदारी में स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क पर चलने वाले 5जी हैंडसेट की पूरी श्रृंखला पेश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोटोरोला और जियो की यह साझेदारी इसलिए भी खास है कि मोटोरोला दुनिया में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है।

ये भी पढ़ें:-Maruti Suzuki India का निर्यात 2022 में 28 प्रतिशत बढ़ी, इन मॉडल की हुई अधिक बिक्री

प्रीमियम, मिड और बजट सेगमेंट में ब्रांड के पास 5G स्मार्टफोन की बड़ी रेंज है। इससे पहले वनप्लस, शाओमी और रेडमी भी जियो की साझेदारी में 5जी बैंड पर समर्थ हैंडसेट पेश कर चुकी हैं। रिलायंस जियो के ट्रू 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क पर काम करने वाले मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन में उन्नत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ प्रस्तुत मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला एज 30, मोटो जी82 5जी, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटो जी71 5जी, मोटो जी51 5जी, मोटोरोला एज 20, मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के साथ-साथ मोटो जी62 जैसे किफायती स्मार्टफोन शामिल हैं।

मोटोरोला एशिया पैसिफ़िक के कार्यकारी निदेशक, प्रशांत मणि ने कहा कि 5जी के विभिन्न 13-बैंड पर काम करने वाले हमारे 5जी स्मार्टफोन्स पोर्टफोलियों में विभिन्न कीमतों के स्मार्टफोन शामिल हैं। हम लाखों भारतीय उपभोक्ताओं तक जियो के अत्याधुनिक ‘ट्रू 5जी’ को ले जाने के विजन के साथ रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करके खुश हैं।  रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट, सुनील दत्त ने कहा कि हम भारत में मोटोरोला के साथ साझेदारी करके खुश हैं, इससे ट्रू 5जी डिवाइस इकोसिस्टम को और मजबूती मिलेगी। मोटोरोला एडवांस 5जी सुविधाओं के साथ आता है और भारत में अधिकांश 5G बैंड पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:-कोल इंडिया को वित्त वर्ष में 70 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य पार करने का भरोसा : चेयरमैन 

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …