Breaking News

Mulayam Singh Yadav: नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में नेता जी ने ली आखिरी सांस

  • सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन

  • 82 साल की उम्र में  नेता जी ने ली आखिरी सांस

  • नेता जी मेदांता अस्पताल में थे भर्ती

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली।

Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर आया ताजा अपडेट, दवा  का नहीं हो रहा अधिक असर - Mulayam Singh Yadav Health Update Bihar RJD Chief  Lalu Prasad meet

मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था।

अखिलेश यादव के हवाले से समाजवादी पार्टी के ट्विटर पर नेताजी के निधन की सूचना दी गई है। अखिलेश यादव ने कहा है कि मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेता जी नहीं रहे।

नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल  में ली अंतिम सांस - Mulayam Singh Yadav no more live news and update  samajwadi party akhilesh yadav

जुलाई में पत्नी साधना गुप्ता का हुआ था निधन

इससे पहले मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का इसी साल जुलाई में निधन हो गया था। फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद निधन हुआ था। साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं। उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था। मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं।

Mulayam Singh Yadav Death: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव नहीं रहे,  मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस - Former UP CM Mulayam Singh Yadav passes  away

पिछले रविवार को नेता जी को मेदांता के आईसीयू में कराया था भर्ती

बता दे पिछले रविवार को मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और यूरिन इन्फेक्शन बढ़ने के बाद मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत लंबे समय से खराब थी, लेकिन रविवार से उनकी हालत गंभीर हो गई तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ लगातार गुरुग्राम अस्पताल में मौजूद रहकर नेताजी की देखरेख कर रहे थे। उनके चाचा रामगोपाल शिवपाल समेत परिवार के दूसरे सदस्य भी मेदांता में मौजूद है। अब मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहले दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय लाया जाएगा वहां से लखनऊ आएगा और फिर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं, नेता जी के निधन पर आप के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारतीय राजनीति में पिछड़ों शोषितों की आवाज़ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिजनों,समर्थकों को ये पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …