Breaking News

School Closed In UP: यूपी में भारी बारिश के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद, कई जिलों में जीवन प्रभावित

  • यूपी में भारी बारिश के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद

  • 52 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

  • बारिश के कारण कई जिलों में जीवन प्रभावित

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं भारी बारिश के बाद अब राज्य के 20 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Rain in Uttar Pradesh: Rain in Gorakhpur, Varanasi and Lucknow, dust storm  in Meerut, Bareilly, Agra and Mathura | Skymet Weather Services

इन जिलों में स्कूल बंद
राज्य के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, उन्नाव, कानपुर, हापुड़, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, सिद्धार्थनगर, कासगंज, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

UP: Schools in Noida, Lucknow, Kanpur, other cities shut on Monday | Latest  News India - Hindustan Times

लखनऊ के डीएम ने जारी किए स्कूल बंद करने के आदेश
वहीं, लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज यानी सोमवार 10 अक्टूबर को नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। लखनऊ में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी गैर सरकारी, सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

UP Rain: नोएडा समेत यूपी के इन अहम जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश  के चलते लिया गया फैसला Schools closed in these important districts of UP  including Noida due to

बारिश को लेकर जारी एडवाइजरी

  • 10 अक्टूबर को भी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है, इसके दृटिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें. पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें।
  • अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।
  • भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें.
  • किसी भी सिविक समस्या यथा जल भराव, वक्षृ पातन इत्यादि के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकतें हैं-
    नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर
    9151055671
    9151055672
    9151055673
    Toll free 1533
  • विद्युत् ब्रेकडाउन आदि के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें।
  • पीने के पानी को उबाल कर पियें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें।
  • किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 05222622080 पर संपर्क करें।
  • अन्य किसी समस्या के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नंबर 0522.4523000 पर समस्या दर्ज कराएं।

Uttar Pradesh Rains: Schools to be closed in THIS CITY till Saturday amid  heavy rains- Read here | India News | Zee News

इन जिलों में हुई बारिश के चलते मौत
वहीं, प्रदेश में भारी बारिश के चलते बीते 24 घंटों में अलग-अलग जिलों में बारिश से हुए हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 24 घंटे में 22.4 मिली मीटर बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई। रविवार को सीतापुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 युवकों की मौत हो गई। उधर, बाराबंकी में पेड़ गिरने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। वहीं, उन्नाव में अलग-अलग घटनाओं में घर गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

कानपुर देहात में दो, इटावा और औरैया में एक-एक लोगों की मौत हो गई। हरदोई में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई। वहीं, बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में ब्रज मंडल और अलीगढ़ में 4-4 लोगों की मौत हो गई। बुलंदशहर में मकान गिरने से एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई। पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में बिजली और दीवार गिरने से एक बच्चा समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …