नरेंद्र मोदी का सबसे लंबा चुनावी रोड शो
54 किमी तक चला पीएम का काफिला
14 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरा काफिला
पीएम मोदी ने एंबुलेंस को दिया रास्ता
नेशनल डेस्क: विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election 2022, ) के पहले चरण (First Phase) का मतदान पूरा हो चुका है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो (Road Show) किया। 54 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री का रोड शो चला, इस दौरान पीएम मोदी 14 विधानसभाओं से गुजरे।
ધન્યવાદ અમદાવાદ…..!!
આપના અપાર સ્નેહ અને ઉત્સાહથી હું અભિભૂત થયો છું. આ પ્રચંડ જન સમર્થન અમને લોકકલ્યાણ અર્થે વધુ પરિશ્રમ કરવા માટે પ્રેરણા આપે છે.
ખૂબ ખૂબ આભાર…!! pic.twitter.com/wrUr4gBntE
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2022
ये भी पढ़ें: BSF ने मनाया 58वां स्थापना दिवस, कई कार्यक्रम किए गए आयोजित, दिग्गजों ने दी बधाई
14 विधानसभा क्षेत्र से गुजरा पीएम का काफिला
पीएम मोदी का अहमदाबाद में रोड शो मोदी अबतक का सबसे बड़ा रोड शो बताया जा रहा है। पीएम मोदी के इस रोड शो को ‘पुष्पांजलि यात्रा’ यात्रा नाम दिया गया था। इस रोड शो में पीएम मोदी ने अहमदाबाद (Ahmedabad) की 13 और गांधीनगर (Gandhinagar) की एक सीट को कवर किया।
Thank you Ahmedabad! pic.twitter.com/0mmFZBrnCY
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2022
एंबुलेंस को दिया रास्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांंजलि दी। इस दौरान एक एंबुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने के लिए पीएम के काफिले को भी रोका गया। जिन 14 विधानसभा सीटों से पीएम मोदी का काफिला (Convoy) गुजरा उनमें से बीजेपी ने 2017 में 11 सीटों पर जीत हासिल की थी वहीं, कांग्रेस को 3 सीट मिली थी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए चुनाव प्रचार के लिए 6 नवंबर को शुरुआत की थी।
एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम श्री @narendramodi ने गुजरात में रोड शो के दौरान रुकवाया अपना काफिला।
देखिए…यूं ही नहीं कहलाते प्रधान सेवक!#गुजरात_बोले_भाजपा_फिरसे pic.twitter.com/2FUad78J8r
— BJP (@BJP4India) December 1, 2022
ये भी पढ़ें: BCCI ने नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का किया ऐलान, तीन लोग शामिल
सबसे लंबा रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी ने इस विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात के 33 में से 23 जिलों में रैली की है। इस दौरान उन्होंने 28 रैली और दो रोड शो किए हैं। पीएम मोदी का आज का अहमदाबाद का रोड शो तीसरा रोड शो था। पीएम का रोड शो अहमदाबाद के नरोडा, ठक्कर, बापानगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाडी, मणिनगर, दाणीलिमडा जमालपुर, खाड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारणपुरा, साबरमती और गांधीनगर के गांधीनगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से गुजरा।