Breaking News

बिहार के सीएम नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री आवास पर होम आइसोलेट  

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित

  • मुख्यमंत्री आवास पर किए होम आइसोलेट  

नेशनल डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को उनके संक्रमित होने की जानकारी मिली। इससे पहले सोमवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।

मुख्यमंत्री आवास पर होम आइसोलेट हैं नीतीश कुमार
सूत्रों के मुताबिक CM नीतीश कुमार पिछले 2-3 दिनों से अस्वस्थ थे। उनमें कोरोना के संक्रमण भी दिख रहे थे। टेस्ट करवाने पर पता चला कि वे संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में हैं। उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर ही होम आइसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित होने के कारण ही वे राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

बिहार में कोरोना का हाल
इधर, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बिहार में 355 और पटना में 94 नए केस मिले हैं। इसके बाद सहरसा में 57, भागलपुर मे 27, अररिया 21, सुपौल मे 20 और गया में 15 नए पॉजिटिव केस मिले। हालांकि, आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना का मामला घट रहा है। यानी राज्य की कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर हो रही है। बिहार में अब 1850 एक्टिव मरीज हैं।

देश में कोरोना का हाल
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,159 लोग महामारी से उबर गए, जबकि 36 लोगों ने जान गवाई है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों में 3365 की कमी आई, जिससे देश में 1,47,512 मामले रह गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। डॉक्टरों के अनुसार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। घर से बाहर निकलें तो हर हाल में मास्क लगाकर ही निकलें। संक्रमित के संपर्क में आने के बाद अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …