Breaking News

Share Market Today: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 16,600 के नीचे

  • शेयर बाजार में आज दिखी सपाट शुरुआत

  • सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत देखी जा रही है और सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में तो खुले हैं लेकिन बिलकुल सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है। हालांकि निफ्टी बाजार खुलने के समय बमुश्किल हरे निशान में था पर ओपनिंग के साथ ही लाल निशान में आ गया है।

कैसे खुला बाजार
बाजार खुलते सेंसेक्स में लगभग 200 अंकों की गिरावट दर्ज की की गई। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी निफ्टी भी 16600 के नीचे लुढ़क गया है। आज सेंसेक्स 55567.58 प्वाइंट जबकि निफ्टी 16565.55 के लेवल पर करोबार कर रहा है।

Share Market Highlights: Sensex ends 431 points higher, Nifty at 12,987;  Bajaj twins, HCL Tech top gainers - BusinessToday

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
बजाज फिनसर्व 2.66 फीसदी, टाटा स्टील 0.90 फीसदी, ओएनजीसी 0.89 फीसदी, यूपीएल में 0.69 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 0.46 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

Share Market Holiday: BSE, NSE shut today on account of Holi

आज के गिरने वाले शेयर्स
निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.51 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.6 फीसदी, सिप्ला में 1.47 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। नेस्ले और मारुति में 1.27-1.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

ग्लोबल मार्केट का ऐसा है हाल
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा था। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट में 0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

Advice to invest in stocks is mischievous: Common man avoids stocks even in  rich economies

एसएंडपी 500 भी 0.13 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला रुख है। जापान का निक्की 0.06 फीसदी की गिरावट में है। वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग में 1.54 फीसदी की और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.87 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …