Breaking News

उत्तर प्रदेश में 20 पीपीएस अफसरों के हुए तबादले, प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया

  • सीएम योगी ने 20 पीपीएस अफसरों के किए तबादले

  • मुख्‍यमंत्री सुरक्षा में तैनात हुए प्रदीप कुमार वर्मा

  • बबीता सिंह एडिशनल एसपी विजिलेंस लखनऊ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सीएम योगी लगातार अफसरों के तबादले करते रहे है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। योगी सरकार ने आज मंगलवार को 20 पीफीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। पीपीएस अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उन्हें नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिए गए है। राजेश कुमार पांडे को उप सेनानायक 32वीं पीएसी लखनऊ में तैनाती दी गई है। अलका धर्मराज को उप सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। प्रदीप कुमार वर्मा को अपर पुल‍िस अधीक्षक मुख्‍यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध के वीर सपूतों के नाम किया द्रौपदी मुर्मू ने पहला ट्वीट, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित 

बबीता सिंह एडिशनल एसपी विजिलेंस लखनऊ, नितेश सिंह एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस मुरादाबाद, विभा सिंह एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस सहारनपुर, अलका भटनागर एडिशनल एसपी मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र पाल सिंह को एडिशनल एसपी मुख्यालय लखनऊ में तैनाती मिली है। ज्ञानवती तिवारी एडिशनल एसपी इंटेलीजेंस वाराणसी, रंजन सिंह एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, अमित किशोर श्रीवास्तव एडिशनल एसपी सिटी बदायूं, रचना मिश्रा सेक्टर ऑफिसर सीबीसीआईडी गोरखपुर में तैनाती दी गई है।

अमित कुमार नगर एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, बृजेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, डॉक्टर राकेश मिश्रा एडिशनल एसपी एसटीएफ लखनऊ, गीतांजलि सिंह एडिशनल एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, जितेंद्र सिंह एडिशनल एसपी एंटी करप्शन लखनऊ, अमृता मिश्रा एडिशनल एसपी स्थापना डीजीपी मुख्यालय, प्रवीण सिंह चौहान उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज और राहुल रूसिया को एडिशनल एसपी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री आवास पर होम आइसोलेट  

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …