Breaking News

5G Auction : 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आज से शुरू, 4 कंपनियों ने लगाई बोली

  • आज भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कर दी शुरू

  • 4 कंपनियों ने लगाई बोली

  • 5G इंटरनेट सेवा से बढ़ेगी सहूलियत

टेक न्यूज: 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए आज भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू कर दी गई है। 2016 में 4जी की शुरुआत के साथ ही टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो की एंट्री हुई थी और अब छह साल बाद 5जी के साथ टेलीकॉम मार्केट में अडानी ग्रुप की एंट्री होने जा रही है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल होने वाली अडानी ग्रुप की कंपनी का नाम Adani Data Network है। 5जी को टेलीकॉम की क्षेत्र का नया युग कहा जा रहा है।

When will 5G launch in India?, 61 देशों में 5G सर्विस शुरू, भारत में कब  होगा 5जी नेटवर्क लॉन्च, देखें लेटेस्ट अपडेट्स - 5g networks launch updates  india, 5g connectivity operators and

4 कंपनियों ने लगाई बोली
Bharti Airtel और Reliance Jio समेत कुल 4 कंपनियां बोली लगाई है। जिसमें Adani समूह ने 100 करोड़ रुपये जमा किए हैं, जबकि रिलायंस जियो ने 14,000 करोड़ रुपये की ईएमडी प्रदान की है। भारती एयरटेल ने ईएमडी के रूप में 5,500 करोड़ रुपये लगाए थे, जबकि वोडाफोन आइडिया के लिए यह राशि 2,200 करोड़ रुपये थी। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए बोली की प्रक्रिया आज शाम 6:00 बजे तक चली गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी की प्रक्रिया करीब 2 दिनों तक चल सकती है।

5G इंटरनेट सेवा से बढ़ेगी सहूलियत
5G इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा। बड़े स्तर पर कम्युनिकेशन में और अधिक सुधार किया जा सकेगा साथ लोग आसानी से अपना एंटरटेनमेंट और सभी जरूरी काम इंटरनेट के जरिए कर सकेंगे।

अगर 20 साल पहले के इंटरनेट सेवाओं को देखें तो वीडियो कॉलिंग या लाइव स्ट्रीम जैसी चीजें मोबाइल फोन में करना लगभग नामुमकिन सा था 4G नेटवर्क के लॉन्चिंग के बाद लोगों की सहूलियत बड़ी और बड़ी संख्या में लोग आसानी से लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग का आनंद लेने लगें। इसके साथ ही इंटरनेट वॉइस कॉल जैसी हाई क्वालिटी कॉलिंग फीचर भी 4G नेटवर्क आने के बाद लोगों उपलब्ध हुई अब 5G के लांचिंग के बाद लोग और बेहतर क्वालिटी में अपनों से बातें कर सकेंगे।

5G की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee  News Hindi

5G नेटवर्क का डाउनलोडिंग स्पीड
वैसे तो आप 4जी और 3जी नेटवर्क पर भी डाउनलोडिंग कर सकते हैं लेकिन 5जी नेटवर्क की डाउनलोडिंग स्पीड बहुत है। 5जी नेटवर्क पर हेवी गेम और वीडियो मिनटों में डाउनलोड कर सकेंगे। कई रिपोर्ट्स की मानें तो 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड 4जी के मुकाबले 100 गुना तेज होगी। 4जी की अधिकतम स्पीड 45एमबीपीएस मानी गई है, जबकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि 5जी की स्पीड 1000एमबीपीएस तक होगी।

5G नेटवर्क के फायदे
5G नेटवर्क की लॉन्चिंग के बाद सभी सेक्टर स्कोर फायदा होगा। आज देश में सभी क्षेत्रों के विभाग इंटरनेट के जरिए जुड़े हुए हैं डाउनलोड स्पीड बढ़ने के कारण हर क्षेत्र में काम और तेजी से किया जा सकेगा। 5जी नेटवर्क आने के बाद देश में सबसे बड़ी कॉलिंग समस्या कॉल ड्रॉप से भी मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, इंटरनेट कॉल पहले की अपेक्षा और ज्यादा हाई क्वालिटी में किया जा सकेगा, इसके अलावा वीडियो कॉलिंग में अब बफरिंग जैसी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा और लाइव स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट के लिए भी आपको कभी रुकना नहीं पड़ेगा।

5G Launch In India: भारत के इन 13 शहरों में जल्द लॉन्च होगा 5G नेटवर्क,  जानें आपका शहर है इसमें? - 5g launch in india 5g networks will soon launch  in these

5G नेटवर्क के आने के बाद सबसे ज्यादा फायदा वीडियो गेम इन क्षेत्र को हो सकता है। भारत में इंटरनेट स्पीड कई क्षेत्रों में अभी भी काफी स्लो है जिसके कारण वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को काफी ज्यादा नुकसान भी होता है। वहीं, वीडियो गेमिंग से जुड़े कंपनियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है, अब 5G की लॉन्चिंग के बाद इस सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके साथ ही 5G नेटवर्क के आने के बाद ड्राइवर लेस मेट्रो को और आसानी से ऑपरेट किया जा सकेगा साथ ही फैक्ट्रियों में काम करने वाले वर्चुअल रियलिटी रोबोट भी काफी तेजी से काम करेंगे।

इन बैंड्स के लिए हो रही 5G नीलामी
5G नेटवर्क स्पेक्ट्रम को लेकर सरकार ने पुष्टि की है कि कुल 72GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी कई आवृत्ति बैंडों में की जाएगी, जिसमें 600MHz, 700MHz, 800MHz, 900MHz, 1800MHz, 2100MHz, 2300MHz, 3300MHz और 26GHz शामिल हैं। बता दें आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले स्पष्ट किया था कि 2022 के अंत तक 20 से 25 भारतीय शहरों को 5G कनेक्टिविटी मिल जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि भारत में नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए वास्तविक नेटवर्क की कीमत वैश्विक बाजार से कम होगी।

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …