Breaking News

National Herald Case: सोनिया गांधी ने ईडी को लिखा पत्र, पेश होने के लिए मांगा अतिरिक्त समय

  • सोनिया गांधी ने ईडी को लिखा पत्र

  • ई़डी में पेश होने के लिए सोनिया गांधी ने मांगा समय 

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी जानकारी

नेशनल डेस्क: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है। इसको लेकर बुधवार को सोनिया गांधी ने ईडी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी जानकारी
इसकी जानकारी देते पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट करके बताया कि सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा कि चूंकि कोरोना और फेफड़ों की संक्रमण की वजह से वो हाल ही में अस्पताल से लौटी हैं और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरहसे आराम करने की सलाह दी है। इसलिए जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ न हो जाएं, तब तक उनकी पूछताछ को कुछ हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया जाए।

23 जून के लिए सोनिया गांधी को समन किया था जारी
आपको बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी को कल यानि 23 जून को नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कथित मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया था।

राहुल गांधी से चल रही है पूछताछ
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ जारी है। ईडी ने बीते पांच दिनों में उनसे 50 घंटे पूछताछ कर चुकी है। पांचवें दिन राहुल से ईडी अधिकारियों ने 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …