नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगी
सुप्रीम कोर्ट ने कसी थी नवाज शरीफ पर नकेल
पार्टी के किसी भी नेता से नहीं ली गई सलाह
Pakistan News: नवाज शरीफ की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगी मरियम नवाज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी में मरियम नवाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अब पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगी। इस फैसले की वजह से पार्टी के अनुभवी दूसरे स्तर के नेतृत्व में काफी बेचैनी है। सूत्रों ने कहा कि इस नियुक्ति से पहले कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अब पार्टी में पिता नवाज शरीफ और मौजूदा प्रधानमंत्री चाचा शहबाज शरीफ के बाद मरियम नवाज तीसरी सबसे शक्तिशाली शख्सियत बन गई हैं। द न्यूज ने बताया कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस नियुक्ति से परेशान हैं।
पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने द न्यूज को बताया कि यह फैसला अलोकतांत्रिक है। इसका उद्देश्य शरीफ की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि शरीफ परिवार के बाहर शायद ही किसी पार्टी के वरिष्ठ नेता से यह नियुक्ति करते समय सलाह ली गई थी।अब मरियम नवाज राष्ट्रपति शहबाज शरीफ के बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य आयोजक दोनों होने के कारण दूसरी सबसे वरिष्ठ हैं। पीएमएल-एन नेताओं में से एक ने दुख व्यक्त किया कि शरीफ परिवार या उनसे करीबी से जुड़े लोगों को पार्टी या सरकार में हर महत्वपूर्ण पद पर बैठने का पहला अधिकार है।
उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ हैं। उनके छोटे भाई पीएमएल-एन के अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हैं। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पीएमएलएन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य आयोजक हैं। शहबाज शरीफ के बड़े बेटे हमजा शहबाज पंजाब में विपक्ष के नेता हैं।