Breaking News

अगले 40 दिन महत्वपूर्ण, जनवरी में Covid के मामले भारत में तेजी से बढ़ सकते हैं : आधिकारिक सूत्र

  •  कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ने की आशंका

  • पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नयी लहर आई थी

  • बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है

नई दिल्ली। अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए यह कहा। एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नयी लहर आई थी…यह एक प्रवृत्ति रही है।

Covid-19 Cases May Increase In January, Next 40 Days Important: Official Sources - भारत में जनवरी में बढ़ सकते हैं Covid-19 के मामले, अगले 40 दिन महत्वपूर्ण : आधिकारिक सूत्र | India In Hindi

ये भी पढ़ें:-घर में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत,मृत लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। यदि कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी। चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने सतर्क किया है और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है।

भारत में जनवरी में कोविड के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं, अगले 40 दिन महत्वपूर्ण : आधिकारिक सूत्र - Republic Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की हैं। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 से मामलों में हालिया वृद्धि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

ये भी पढ़ें:-अनुब्रत मंडल के करीबी सहयोगी,बिप्लब ओझा हुए बीजेपी में शामिल

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …