Breaking News

ऊर्जा सचिव को ही भेंज दिया साइबर ठगी का मैसेज

  • Cyber Fraud से जुड़े मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं

  • मोबाइल पर मैसेज भेजकर करते हैं ठगी

  • ऊर्जा सचिव को साइबर ठगों की ओर से एक मैसेज आया  

(नेशनल डेस्क) Cyber Fraud से जुड़े मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, हर दिन ना जाने कितने ही लोग साइबर अपराध का शिकार बन रहे हैं. फ्रॉड करने वाले लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोजकर लाते रहते हैं,  साइबर ठगों के निशाने पर कब कौन आ जाए कोई नहीं जानता. साइबर अपराधियों ने ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को ही बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज दिया।

आपको बता दें कि ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को साइबर ठगों की ओर से एक मैसेज आया है. साइबर ठगों द्वारा भेजे गए इस मैसेज में कहा गया कि पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट न होने से आपका बिजली कनेक्शन रात को काट दिया जाएगा. साथ जल्द से जल्द अपने इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से संपर्क करने को कहा गया. इस मैसेज में एक फोन नंबर भी दिया गया है, जिसमें संपर्क करने को बात कही गई है.

बिजली बिल जमा नहीं किया तो कटेगा कनेक्शन... जब उत्तराखंड के ऊर्जा सचिव को मिला मैसेज

ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को जब यह मैसेज मिला तो वह भी खुद दंग रह गए. उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी लिखवाई है. इसके साथ ही में लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के फ्रॉड मैसेज से बचें. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा इस तरह के कोई भी संदेश नहीं भेजे जाते हैं. न ही विभाग की ओर से किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है.

Uttarakhand:साइबर ठगों ने ऊर्जा सचिव को भेजा फर्जी मैसेज

वहीं साइबर एक्सपर्ट  का कहना है कि कई बार मोबाइल में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते वक्त कुछ परमिशन को ओके किया जाता है. साइबर फ्रॉड एप्लीकेशन से परमिशन को लेकर ओटीपी रीड कर सकते हैं. इसके अलावा साइबर क्रिमिनल बहाने से फोन लेकर कॉल फॉरवर्ड कर लेते हैं

पुलिस की माने तो इस तरह की 5 से 10 शिकायतें साइबर क्राइम की प्रतिदिन पुलिस के पास आती हैं. इन शिकायतों को लेकर पुलिस विभाग भी सक्रिय होकर काम कर रहा है. ऐसा नहीं है कि ये अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आते, पकड़ में आने पर इनके खिलाफ कई बार पुख्ता सबूत नहीं मिल पाते तो साइबर अपराधी कानूनी प्रक्रिया से बच कर निकल जाते हैं.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …