उल्फा के 16 ठिकानों पर NIA की छापेमारी
छापेमारी में गोला-बारूद सहित हथियार बरामद
असम समेत कई जगहों पर सक्रिय हो रहा उल्फा
नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण का असम में उग्रवादी संगठन उल्फा के खिलाफ अभियान जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने असम में उग्रवादी संगठन उल्फा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने असम के 7 जिलों में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम की गतिविधियों और युवाओं की भर्ती से जुड़े मामलों में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, एनआईए ने उल्फा के 16 स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए की ओर से हुई छापेमारी के दौरान इन ठिकानों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Maternity Leave: मोदी सरकार ने मेटरनिटी लीव में बढ़ाई 2 महीने की छुट्टी
एनआईए प्रवक्ता के अनुसार रेड के दौरान डिजिटल उपकरण, गोला बारूद और उल्फा से संबंधित साहित्य भी बरामद किया गया है। एनआईए ने यह भी बताया है कि भारत-म्यांमार बॉर्डर के पास इनके कुछ कैंप भी मिले हैं। एनआईए ने देर रात असम के सात जिलों के 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राज्य के कामरूप, नलबारी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, सादिया, चराईदेव और शिवसागर जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) से जुड़े अभियोजन योग्य दस्तावेजों एवं साहित्य के अलावा डिजिटल उपकरण एवं गोला-बारूद जब्त किया गया।
युवाओं की भर्ती, रंगदारी वसूली, गैरकानूनी गतिविधियों के लिए युवाओं को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाने जैसी उल्फा की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में यह तलाशी ली गई। एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेकर 18 मई को मामला दर्ज किया था। कुछ समय पहले यह रिपोर्ट आई थी कि प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) फिर से असम में सक्रिय हो रहा है और असम के साथ ही दिल्ली-एनसीआर और कई अन्य इलाकों में युवाओं की भर्ती कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग भी दे रहा है। करीब 3 महीने पहले गृह मंत्रालय की आई रिपोर्ट में यह कहा गया कि उल्फा अपहरण के साथ-साथ सुरक्षाबलों और आम लोगों पर बड़े हमले की तैयारी में है। इसी रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई थी कि उल्फा युवाओं को ट्रेनिंग दे रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार