Breaking News

NIA Raids PFI: पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, केरल में 56 ठिकानों पर की छापेमारी

  • पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई जारी

  • एनआईए ने केरल में संगठन के 56 ठिकानों पर की छापेमारी

  • पीएफआई पर 5 साल का लगा है बैन

नेशनल डेस्क: पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई जारी है। आज एनआईए ने केरल में संगठन के ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ने केरल में पीएफआई के करीब 56 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। सितंबर में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के बाद एनआईए की ये संगठन की पहली बड़ी कार्रवाई है।

ISIS activities: NIA conducts searches in 6 states, seizes incriminating  papers | Latest News India - Hindustan Times

संगठन से जुड़े 100 से अधिक लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार
इस संगठन से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में इन्होंने कई अहम राज भी उगले हैं। वहीं, बड़ी संख्या में संगठन के लोग कार्रवाई के डर से अंडरग्राउंड हो चुके हैं। माना जा रहा है कि एनआईए को ऐसे ही लोगों की तलाश है। हाल के वर्षों में देश में जितने भी सांप्रदायिक तनाव वाली घटनाएं हुई हैं, उनके तार किसी न किसी रूप में पीएफआई से जरूर जुड़े रहे हैं।

केरल में पीएफआई पर NIA की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर  ताबड़तोड़ छापेमारी - kerala nia raids on many hideouts of pfi leaders -  Navbharat Times

पीएफआई पर 5 साल का लगा है बैन
केंद्र सरकार ने इस साल सितंबर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई और उसके 8 सहयोगी संगठनों को 5 साल के लिए बैन कर दिया।

NIA conducts raids at multiple locations across states

इन संगठनों की गतिविधियों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए सरकार ने अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट यानी UAPA के तहत यह प्रतिबंध लगाया है। इस कार्रवाई से पहले एनआईए और ईडी ने देश के कई राज्यों में टेरर फंडिंग को लेकर एक साथ पीएफआई के ठिकानो पर छापेमारी की थी और 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …