Breaking News

Twitter Down: आज सुबह ट्विटर हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर यूजर्स उठा रहे सवाल

  • ट्विटर गुरूवार सुबह हुआ डाउन 

  • डाउन होने से यूजर्स की शिकायतों का अंबार लग

  • कुछ यूजर्स ट्विटर पर उठा रहे सवाल

टेक न्यूज: दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर गुरूवार सुबह डाउन हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार लग गया है। वहीं, अमेरिका में भी हजारों यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Twitter teste la possibilité de modifier les tweets | Les Echos

इन देशों में भी ट्विटर डाउन की समस्या
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को सुबह 6 बजे के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ा। अन्य देश जहां उपयोगकर्ताओं ने समस्याओं का सामना करने की सूचना दी, उनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, बर्टेन, कनाडा और फ्रांस शामिल हैं। सुबह 8.10 बजे तक साइट सामान्य स्थिति में बहाल नहीं हो पाई थी।

कुछ यूजर्स ट्विटर पर उठा रहे सवाल
ट्विटर का वेब वर्जन डाउन होने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। तहसीन कमल नामक एक ट्विटर यूजर लिखा कि ट्विटर ने मुझे अपने फोन या लैपटॉप पर ब्राउज़रों का उपयोग करके लॉगिन नहीं करने दिया। हम्म। यह मैं आईफोन पर ऐप का उपयोग कर रहा हूं। क्या हमें ऐप का उपयोग करने के लिए मजबूर करना एक मजबूर दृष्टिकोण है? मैं तब अलविदा कहूंगा।

एक और ट्विटर यूजर ने कहा कि मैं वेब ट्विटर पर लॉगिन नहीं कर सकता। एक त्रुटि है और मैं एक पाश में फँस गया हूँ

भारत के इन शहरों से मिली आउटेज की सूचना
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित भारत के कई बड़े शहरों में आउटेज की सूचना मिली थी। कई बार रिफ्रेश करने के बावजूद लॉगिन या लॉग आउट करने पर यूजर्स को एरर के मैसेज दिखाई पड़ रहे हैं।

Twitter अपने यूजर्स के लिए जल्द शुरू करने जा रहा है एक खास फीचर, इस तरह  करेगा काम - Bharat Samachar | Hindi News Channel

पहले भी ट्विटर हुआ है डाउन
अरबपति एलोन मस्क ने अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में 44 अरब डॉलर के सौदे में ट्विटर का अधिग्रहण किया। इसके बाद ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब ट्विटर डाउन हो गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मस्क की खिंचाई भी हो रही है। दिसंबर माह में दूसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है, इससे पहले 11 दिसंबर को यूजर्स को ऐसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ा था।

About News Desk

Check Also

Airtel के 5जी नेटवर्क पर कस्टमर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा

एयरटेल 5 जी प्लस सर्विस देश के सभी राज्यों में उपलब्ध 10 लाख यूनिक कस्टमर्स …