Breaking News

एनआईए की टीम ने गैंगस्टर्स के ठिकानों पर की छापेमारी, आतंकियों से कनेक्शन की जांच

  • एनआईए ने गैंगस्टर्स के ठिकानों पर की कार्रवाई

  • एनआईए की टीम को 50 स्थानों पर कर रही छापेमारी

  • आतंकियों के साथ गठजोड़ को लेकर की रेड

नेशनल डेस्क: देशभर में एनआईए की टीम को 50 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर हो रही है।

दरअसल, पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई थी, जिसके बाद बड़ा कदम उठाते हुए एनआईए की छापेमारी चल रही है।

बता दे, पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में अब आतंकी एंगल का खुलासा हुआ है। पंजाब के डीजीपी ने खुद बयान देते हुए कहा कि, इस मामले में गैंगस्टर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की बात सामने आयी है।

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ समेत संदीप उर्फ काला जठेड़ी का आतंकी कनेक्शन मिला है। उन्होंने बताया, मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान भी थे। डीजीपी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई के कहने और उसके इशारों पर आरोपी दीपक समेत उसके साथियों ने रेकी की थी।

23 लोगों की गिरफ्तारी

बताते चले, मूसेवाला मर्डर मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी। वहीं, कुल 35 नामजद हैं और दो की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। डीजीपी ने ये भी बताया कि, शुरुआती जांच में कपिल पंडित को लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भी टारगेट करने को कहा था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …