Breaking News

LIVE: विश्व डेयरी सम्मेलन में पीएम मोदी ने बोले, भारत में पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर दे रहे है बल

  • पीएम मोदी ने किया विश्व डेयरी सम्मेलन का शुभारंभ

  • भारत में 48 साल बाद हो रहा ये सम्मेलन

यूपी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन एक्सपो मार्ट में विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में पीएम मोदी ने डेरी एग्जीबिशन का अवलोकन किया। बता दें कि भारत में 48 साल बाद डेयरी शिखर सम्मेलन हो रहा है

भारत में पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर बल: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हम पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर भी बल दे रहे हैं। हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक हम शत प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज़ और ब्रुसलॉसिस की वैक्सीन लगाएंगे। हम इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से पूरी तरह से मुक्ति का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की टैगिंग हो रही: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत, डेयरी पशुओं का सबसे बड़ा डेटाबेस तैयार कर रहा है। डेयरी सेक्टर से जुड़े हर पशु की टैगिंग हो रही है। आधुनिक टेक्नोल़ॉजी की मदद से हम पशुओं की बायोमीट्रिक पहचान कर रहे हैं। हमने इसे नाम दिया है- पशु आधार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी स्थित ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। वे यहां वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंच चुके हैं।

पीएम ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगी प्रदर्शनी का जायज़ा लिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगी प्रदर्शनी का जायज़ा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन (आईडीएफ डब्ल्यूडीएस) 2022 का उद्घाटन किया

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सम्मेलन को संबोधित
कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दुग्ध उत्पादन में अपने-अपने प्रदेश की सहभागिता और इस दिशा में नए नवाचार पर जानकारी देंगे। साथ ही, गृहमंत्री अमित शाह भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

50 देशों के प्रतिनिधि लेगें हिस्सा
1974 में भी देश ने विश्व डेयरी कांग्रेस की मेजबानी की थी, तब डेयरी में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य तय किया था। देश ने इसमें उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस सम्मेलन में पोषण व आजीविका के लिए डेयरी विषय पर चर्चा होगी। इसमें 50 देशों के करीब 1433 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम
  • 10:30 बजे से 12:30 बजे तक पीएम मोदी के कार्यक्रम में रहेंगे
  • 12:45 बजे से 1:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे
  • 2:05 बजे नोएडा के बस टर्मिनल सेक्टर 82 का निरीक्षण करने जाएंगे।
  • 2:35 बजे तक ग्रेटर नोएडा वापस आएंगे
  • 5:50 बजे वापस एक्स्पो मार्ट जाएंगे
  • 6 बजे से 8 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …