Breaking News

कंझावला केस में दिल्ली पुलिस का खुलासा, गांजे के साथ पकड़ी गई थी निधि

  • निधि को लेकर दिल्ली पुलिस का खुलासा

  • गांजे के साथ पकड़ी गई थी निधि

  • निधि ने कबूल किया था गुनाह

कंझावला केस में हर रोज नई नई जानकारी सामने आ रही है। निधि को लेकर पर अब नया खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, निधि पहले एनडीपीएस केस में गिरफ्तार हो चुकी है. निधि तेलंगाना से गांजा लेकर आगरा पहुंची थी, जहां 6 दिसंबर 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था. निधि के साथ समीर और रवि के नाम के लड़के भी गिरफ्तार हुए थे, फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है. निधि की उस समय की फोटो भी सामने आई है, जब उसको गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सीढ़ियों के बराबर में बनी स्टील की बेंच पर दो शख्स और एक लड़की बैठी थी. पुलिस को देखकर सकपकाकर अपने हाथों में बैग लेकर ये तीनों तेजी से जाने लगे. जब उनको रोका गया तो नहीं रुके. फिर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और जब पूछा गया तो उन्होंने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली.

जानकारी के अनुसार, पकड़े जाने के बाद निधि और अन्य दो लड़कों ने अलग-अलग एक ही बात कही कि जब साहब आपने हम लोगों को पकड़ ही लिया है और हम लोगों ने सही-सही पूरी बात आपको बता दी है कि बैग में गांजा है तो आप लोग हमें किसी अधिकारी के पास क्यों ले जा रहे हैं? हमें नहीं जाना है. आप हमारी तलाशी ले सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक, निधि और उसके दो साथियों के पास से बरामद गांजे को तोला गया तो उसका वजन 10 किलोग्राम निकला. पुलिस ने तलाशी के दौरान निधि के पास से एक एंड्रॉयड फोन और 200 रुपये बरामद किए थे. निधि ने बताया था कि ये फोन उसका है.

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …