मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा
डिप्टी सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव
जेडीयू और राजद के सहयोग से बनेगी नई सरकार
नेशनल डेस्क: बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात होने वाली है। इसके बाद दोनों राजभवन जा सकते हैं। 4 बजे के आसपास जाने की बात हो रही है।
बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया – नीतीश कुमार
वहीं, इसी बीच नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।साथ में उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची।
लालू प्रसाद यादव भी रख रहे हर एंगल पर करीब से नजर
वहीं, आरजेडी के सूत्रों ने एएनआई से कहा है कि लालू प्रसाद यादव भी हर एंगल पर करीब से नजर रख रहे हैं। हालांकि सब कुछ तेजस्वी यादव कर रहे हैं। उधर, बिहार में एनडीए गठबंधन में टूट के बाद बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक करने वाली है। इसके लिए पांच बजे का समय रखा गया है।
महागठबंधन में सीएम बने रहेंगे नीतीश कुमार
इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी। कांग्रेस ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं यह भी तय किया गया है महागठबंधन की सरकार बनती है तो सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे।