Breaking News

Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, कहा- बीजेपी ने हमेशा किया अपमानित

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा 

  • डिप्टी सीएम बनेंगे तेजस्वी यादव

  • जेडीयू और राजद के सहयोग से बनेगी नई सरकार

नेशनल डेस्क: बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट हो गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात होने वाली है। इसके बाद दोनों राजभवन जा सकते हैं। 4 बजे के आसपास जाने की बात हो रही है।

Bihar political crisis: Latest developments | India News - Times of India

बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया – नीतीश कुमार

वहीं, इसी बीच नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया है।साथ में उन्होंने कहा कि बीजेपी जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची।

Bihar Political Crisis: JDU RJD And HAM Meeting Regarding Bihar Political  Crisis Important Day For Bihar Sarkar| Bihar Political Crisis: बिहार में  गिर सकती है NDA सरकार! JDU, RJD और HAM की

लालू प्रसाद यादव भी रख रहे हर एंगल पर करीब से नजर

वहीं, आरजेडी के सूत्रों ने एएनआई से कहा है कि लालू प्रसाद यादव भी हर एंगल पर करीब से नजर रख रहे हैं। हालांकि सब कुछ तेजस्वी यादव कर रहे हैं। उधर, बिहार में एनडीए गठबंधन में टूट के बाद बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक करने वाली है। इसके लिए पांच बजे का समय रखा गया है।

Bihar political crisis: BJP-Nitish Kumar to break up? RJD likely to return  to picture | India News | Zee News

महागठबंधन में सीएम बने रहेंगे नीतीश कुमार

इसके बाद अब बिहार में जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी। कांग्रेस ने पहले ही नीतीश और तेजस्वी की अगुवाई में नई सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं यह भी तय किया गया है महागठबंधन की सरकार बनती है तो सीएम नीतीश कुमार ही बनेंगे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …