Breaking News

किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे लाल टोपी वाला हो या जालीदार टोपी वाला: केशव प्रसाद मौर्य

  • गाजीपुर के भड़सर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे मोर्य
  • नाम लिए बिना किया अखिलेश यादव पर हमला
  • 177 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि अपराधी चाहे ‘लाल टोपी’ पहने हो या ‘जालीदार टोपी’, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मौर्य ने गाजीपुर के भड़सर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “अपराधी चाहे लाल टोपी पहने हो या जालीदार टोपी लगाये हो। उसे किसी भी कीमत पर प्रदेश की योगी सरकार बख्शने वाली नहीं है।” हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि लाल टोपी से उनका मतलब समाजवादी पार्टी से था।

पिछले दिनों लाल टोपी काफी चर्चा में रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल टोपी वालों को उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट बताया था। इसके जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यही लाल टोपी भाजपा को सत्ता से बाहर निकालेगी।उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि गरीबों और जरूरतमंदों का दर्द गरीबी में जीवन बिताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा और कोई नहीं समझ सकता। इसी का परिणाम है कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अन्न, चना, तेल आदि दिया जा रहा है।

PM मोदी आज देश को समर्पित करेंगे काशी विश्वनाथ कोरिडोर,जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते कहा कि वे जाति और भाई-भतीजों का ध्यान कर विकास का कार्य करती थी। इससे विकास कुछ घरों और परिवारों तक सीमित रह जाता था। भारतीय जनता पार्टी सर्वांगीण विकास कर रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने जिले में 177 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …