स्पोर्ट्स: पिछले 8 साल से यहां वनडे में किसी भी टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत नहीं मिली है। साल 2013 से लेकर अब तक यहां 6 वनडे खेले गए हैं और हर बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
चेज़ करते हुए विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े धुरंधर हैं। बाद में बैटिंग करते हुए विराट कोहली और भी खतरनाक हो जाते हैं। चेज़ करते हुए विराट का औसत है 68.71 का। इस दौरान उन्होंने 25 शतक लगाए हैं। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
चेज़ करते हुए रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड शानदार है। रोहित का लक्ष्य का पीछा करते हुए औसत है 46.23. इस दौरान उन्होंने 10 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं रोहित ने चेज़ करते हुए वनडे में 117 छक्के भी लगाए हैं।
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन का औसत 44.27 का है। धवन ने इस दौरान 8 शतक लगाए हैं. चेज़ करते हुए धवन वनडे में 7 बार नॉट आउट रहे हैं।
साल 2014 में डेब्यू करने वाले केदार जाधव का भी चेज़ करते हुए 46.28 का औसत है। जाधव ने भी चेज़ करते हुए वनडे में एक शतक लगाया है।