Breaking News

शाहजहांपुर में पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कुख्यात बदमाश आदित्य राणा, लखनऊ जेल से पेशी पर आया था बिजनौर

  • यूपी में पुलिस कस्टडी से बदमाश फरार

  • लखनऊ जेल में बंद था बदमाश आदित्य राणा

  • एक लाख का इनामी बदमाश है आदित्य राणा

यूपी डेस्क: शाहजहांपुर जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां पर लखनऊ जेल से पेशी पर आए बदमाश आदित्य राणा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। देर रात फरार हुए इस अपराधी की तलाश में पुलिस जिले की सभी सीमाओं को सील कर चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस के अनुसार आदित्य राणा पर हत्या, लूट व रंगदारी के कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं। उसे लखनऊ जेल से मंगलवार को ही बिजनौर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। आदित्य राणा एक लाख का इनामी बदमाश है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, अरेस्ट करने लिए यूपी पुलिस हरियाणा रवाना

बिजनौर के स्योहारा निवासी आदित्य राणा पर 28 अभियोग पंजीकृत हैं। वह लखनऊ जेल में बंद था। मंगलवार को लखनऊ पुलिस लाइंस के दारोगा दीपक, सिपाही रिंकू व अजय उसे पेशी पर बिजनौर के न्यायालय ले गए। वापसी में रात करीब एक बजे सभी हरदोई मोड़ पर रेड चिली ढाबा पर खाना खा रहे थे। तभी आदित्य लघुशंका जाने की बात कहकर शौचालय में चला गया। जहां से वह दीवार फांदकर फरार हो गया। जब वह कुछ देर लौटा नहीं तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल फरार बदमाश आदित्य राणा की भी तलाश की जा रही है।

इस शातिर की तलाश में 6 पुलिस टीम का गठन कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि वह अपने गृहजनपद बिजनौर जा सकता है। ऐसे में चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि आदित्य स्योहारा थानाक्षेत्र के गांव राणा नंगला का रहने वाला है। उस पर गांव के ही दो भाइयों की हत्या सहित हत्या के तीन मुकदमे दर्ज हैं। आदित्य राणा पर कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह फिलहाल लखनऊ जेल में बंद था। अंदेशा है कि इस संबंध में लापरवाही करने वालों पर गाज गिरनी तय है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने जेल में रमाकांत यादव से अखिलेश की मुलाकात पर साधा निशाना, कहा- आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …