Breaking News

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, अरेस्ट करने लिए यूपी पुलिस हरियाणा रवाना

  • मशहूर डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें

  • गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस हरियाणा रवाना

  • लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज है रिपोर्ट

लखनऊ: हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। सपना चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को यूपी पुलिस की टीम हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें कि लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में सुनवाई के लिए सोमवार को अदालत में हाजिर होने को कहा था लेकिन सपना चौधरी अदालत में हाजिर नहीं हुईं और न ही उनकी तरफ से कोई अर्जी दी गई। जिसपर अदालत ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार को अरेस्ट वारेंट जारी करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सीएम योगी ने पुलिस विभाग के आवासीय भवनों का किया वर्चुअली लोकार्पण, कहा- 5 साल में किए कामों का आज दिख रहा परिणाम

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर तय की है। नवंबर 2021 में भी इसी अदालत द्वारा मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद सपना चौधरी ने अदालत में हाजिर होकर अपनी जमानत करा ली थी। उप निरीक्षक फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को शहर के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी। सूत्रों के मुताबिक, सपना चौधरी ने 2018 में एक इवेंट में परफॉर्म नहीं किया था, जिसके लिए उन्हें आयोजकों ने एडवांस में पैसे दिए थे। आयोजकों ने मामले को अदालत में घसीटा और अब डांसर सपना को जल्द ही लखनऊ की एसीजेएम अदालत में पेश किया जाएगा। घटना 13 अक्टूबर 2018 की है।

सपना चौधरी पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि लोकप्रिय हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने एक कलाकार प्रबंधन समझौता तोड़ा, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि वह किसी अन्य कंपनी के साथ काम नहीं करेगी और न ही किसी अन्य कंपनी में शामिल होंगी और न ही किसी ग्राहक के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क होगा। प्राथमिकी में कहा गया है कि सपना ने समझौते का उल्लंघन किया और अनुबंध की शर्तों के खिलाफ व्यावसायिक गतिविधियां कीं। जिसके बाद फरवरी 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: मायावती ने जेल में रमाकांत यादव से अखिलेश की मुलाकात पर साधा निशाना, कहा- आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …