बिहार चुनाव के साथ ही 65 सीटों पर उपचुनाव कराने की तैयारी में आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव 29 नवंबर, 2020 से पहले पूरा हो जाएगा
मतदान केंद्रों पर 1,500 से अधिक मतदाता न हों – EC
यूपी डेस्क: कोरोना काल’ में इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव के साथ अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनाव भी कराए जाएंगे। जो कि चुनाव आयोग के लिए एक चुनौती भरा काम है। इसके लिए चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग ने यह साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा। आयोग बिहार चुनाव के साथ ही 65 सीटों पर उपचुनाव कराने की तैयारी में है।
चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 29 नवंबर, 2020 से पहले पूरा हो जाएगा। उसी समय अन्य राज्यों की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। बता दें, वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है निर्वाचन आयोग ने बिहार, जम्मू कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर विभिन्न राज्यों के चुनाव अधिकारियों से शुक्रवार को कहा कि ‘यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान केंद्रों पर 1,500 से अधिक मतदाता न हों।’
Read More Stories
- बड़ी खबर: रिया के भाई शोविक को कोर्ट लेकर गई NCB, दीपेश सावंत बनेंगे सरकारी गवाह
- राजनाथ सिंह की चीनी रक्षामंत्री को दो टूक- शांति के लिए पीछे हटानी होगी चीन की सेना
राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि ‘कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, एहतियात बरतते हुए बिहार और कुछ अन्य चुनाव क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या एक हजार तक सीमित कर दी गई है, जहां आने वाले दिनों में उप चुनाव या चुनाव होने वाले हैं।’ वर्तमान में जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा नहीं है और वह केंद्र के शासन के अधीन है।