Breaking News

बांदा में सीएम योगी, महाराणा प्रताप चौक का किया उद्घाटन

  • सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के बांदा पहुंचे

  • महाराणा प्रताप चौक का किया उद्घाटन

  • बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग करने वाले नजरबंद

लखनऊ से एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचे हैं। यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। महाराणा प्रताप चौक पर मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां से वो महाराजा खेत सिंह खंगार चौराहे का उद्घाटन करने गए। वहां उद्घाटन करने के बाद सीएम कालिंजर महोत्सव के कार्यक्रम में शिरक़त करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी हैं। इसके अलावा सदर विधायक प्रकाश चंद्र द्विवेदी, जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके पटेल के साथ तमाम बीजेपी कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद हैं। सीएम के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की हैं।

प्रशासन ने सीएम के दौरे से पहले ही बुन्देलखंड पृथक राज्य की मांग उठाने वाले लेकर एएस नोमानी और उनके समर्थकों को घर पर ही पुलिस का पहरा  लगाकर नजर बन्द कर दिया है.

इसके साथ ही सीएम योगी ने पर्दा उठाकर महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा का भी अनावरण किया। उद्घाटन करने के बाद वह कालिंजर महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने जाएंगे। उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी पहली बार “ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग” जाएंगे। जहां तीन दिन दिवसीय कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

CM योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रमों में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम लोगों से बातचीत करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री अधिकारियों से बातचीत कर विकास कार्य की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा विकास की योजनाओं के बारे में आगे की रूपरेखा पर भी चर्चा करेंगे।

CM योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ, कानपुर सहित लगभग 10 जिलों की फोर्स लगाई गई है। सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग के साथ सभी कार्यक्रम स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया गया। चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …