मेरठ में नर्सिंग की छात्रा ने की सुसाइड
सुभारती कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी छात्रा
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
मेरठ: कंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धा पुरी की रहने वाली तनुजा कुमारी सुभारती कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, कॉलेज के ही हॉस्टल में रहा करती थी. बताया जा रहा है कि तनुजा और आजमगढ़ में रहने वाले डॉक्टर पवन दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया. सुभारती कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही तनुजा ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. वहीं उसके साथी पवन ने आजमगढ़ में खुद को फांसी लगा ली. तनुजा का शव हॉस्टल के पंखे से लटके मिला, तनुजा की मां को जब ये खबर लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. एक मां के लिए इससे बड़ा सदमा आखिर हो भी क्या हो सकता है.
घटना का पता तब चला जब उसकी सहेली ने उसका शव पंखे से लटका देखा. घटना की सूचना तुरंत हॉस्टल प्रशासन को दी गई और उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर छात्रा के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. छात्रा के परिवार वालों ने हॉस्टल प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया गया. साथ ही हॉस्टल प्रशासन ने तनुजा के कमरे का दरवाजा क्यों तोड़ा. परिवार के मुताबिक पुलिस को ये काम करना चाहिए था.
अपनी बेटी को खो चुके परिवार वाले हॉस्टल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. तनुजा की मां का आरोप है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि ये हत्या है. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक छात्रा के परिजनों की तहरीर मिली है. जांच की जारी है. वहीं पुलिस ने आजमगढ़ में डॉक्टर पवन की सुसाइड की बात भी मानी है.