‘कश्मीरी फाइल्स’ को लेकर केंद्र पर हमला
केंद्र पर बरसे NC नेता उमर अब्दुल्लाह
जहर बोने की हुई कोशिश – अब्दुल्लाह
कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को धमकी
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने एक बार फिर फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)पर हमला बोला है। उन्होंने फिल्म को लेकर केंद्र सराकर (Union Government) पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन, भारत ने नहीं लिया हिस्सा
उमर अब्दुल्लाह का हमला
उमर अब्दुल्लाह ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सरकार स्थानीय कश्मीरियों से जमीन छीनकर बाहरी लोगों को दे रही है। उन्होंने हमारा अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
मोदी सराकर पर निशाना
उमर अब्दुल्लाह अनंतनाग में एक सभा के दौरान कश्मीरियों को लेकर बयान दिया। उन्होंने मोदी सराकर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने स्थानीय कश्मीरियों (Kashmiri) को बहुत अपमानित किया है। फिल्में बनाकर पूरी दुनिया में कश्मीरियों को अपमानित किया गया।
‘कश्मीरियों के खिलाफ जहर बोने की कोशिश’
अब्दुल्लाह ने कहा कि कश्मीरियों के खिलाफ जहर बोने की कोशिश की गई। ऐसा संदेश देने की कोशिश की गई कि हर कश्मीरी बंदूक प्रेमी और सांप्रदायिक है। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों ने उन्हें अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने कंधों पर बैठाया, हमसे ज्यादा शांतिप्रिय कोई नहीं है।
ये भी पढ़ें: मेडन फार्मा को केंद्र सरकार ने दिया क्लीन चीट, जांच में नहीं मिली कोई मिलावट
कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को धमकी
वहीं, आतंकी समूह ‘कश्मीर फाइट’ ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को धमकी दी है। बीजेपी ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया दी है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि धमकी भरा पत्र आतंकवादियों की हताशा को दर्शाता है।