देश के 12 राज्यों में फैल चुका है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन
देश में अब तक 145 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित
नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी ने जताई तीसरी लहर की आशंका
नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देश में अब काफी तेजी से फैल रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश के 12 राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 145 मामले मिल चुके हैं। इस बीच नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी ने कोविड के तीसरी लहर की आशंका जताते हुए लोगों से सावधान रहने और कोविड नियमों का पालन करने की बात कही है। कमिटी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर नए साल 2022 के फरवरी माह तक आ सकती है।
नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी ने कहा है कि ओमिक्रोन के प्रभाव को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर दूसरे के मुकाबले कम खतरनाक होगी। ओमिक्रॉन से अबतक ज्यादा खतरे की बात सामने नहीं आई है जिसकी वजह से इसके हल्के रहने के आसार हैं।
कमिटी प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि अभी भारत में कोरोना के दैनिक मामले 7,500 के करीब आ रहे हैं लेकिन एक बार ओमिक्रोन मेन वायरस के तौर पर डेल्टा को रिप्लेस करना शुरू करेगा तो संक्रमितों के आंकड़ें तेजी से बढ़ेंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा या किसी अन्य के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का कारण ओमिक्रोन ही बनेगा।
कमिटी प्रमुख ने एक सीरो सर्वे के आधार पर कहा कि हमारे देश में बहुत कम लोग बचे हैं जो अब तक डेल्टा के चपेट में नहीं आए हैं। ऐसे में आने वाला थर्ड वेव, सेकेंड वेव से ज्यादा खतरनाक नहीं होगा। विद्यासागर ने कहा कि इसके अलावा भी इस बार देश कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है। देश ने अपनी क्षमताओं में भी इजाफा कर लिया है। जिसके मद्देनजर हम ये उम्मीद जता रहे हैं कि हमारा देश इस आने वाली चुनौती से निपट सकता है।