केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया मंत्र
अखिलेश और मायावती पर साधा निशाना
यूपी डेस्क: केंद्रीय सांस्कृतिक व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अमरोहा पहुंची। जहां बीजेपी कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के बाद केंद्रीय मंत्री ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक ली। कहा कि आगामी सभी चुनाव के लिए पदाधिकारी कमर कस लें। इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र कोर कमेटी, जिला इकाई के पदाधिकारी व सभी मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती का मंत्र दिया। साथ ही लोकसभा क्षेत्र व चारों विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी जुटाई। संगठन की मजबूती व सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के बारे में पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में बड़ा रेल हादसा टला, पटरी टूटने की वजह से आधे घंटे खड़ी रही सद्भावना एक्सप्रेस
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मीनाक्षी लेखी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी पर जमकर साधा निशाना। उन्होने कहा कि बिन मेल के जो विवाह होता है वो टूटता ही है। जब जमीन पर कार्यकर्ता एक दूसरे से लड़ते हैं ऊपर बैठे लोग अपने मंसूबे साफ करने के लिए मिले तो वह अलग होता है। लेकिन ये जो बिन मेल के गठबंधन हुआ था यह टूटना तो लाजमी है क्योंकि जमीन पर रह रहे कार्यकर्ताओं के विचार अलग-अलग, बिन मेल का गठबंधन टूटना स्वाभाविक है।
बता दें कि 2019 के चुनाव में सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था और अमरोहा लोकसभा सीट बसपा के खाते में चली गई थी और बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब 2024 के चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हर उस लोकसभा सीट और उन तमाम बूथ को मजबूत करने की रणनीति बनाई है। जहां बीजेपी चुनाव हार गई थी या कमजोर रही थी। जिसकी जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर सांसदों और स्थानीय विधायकों को दी गई है। इसी कड़ी में मीनाक्षी लेखी अमरोहा पहुंची हुईं थी।
यह भी पढ़ें: UP News: सीतापुर में छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों ने 7 दिन बाद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल